एसवीएम सिरका मेंभैया-बहनों ने विज्ञान में82मॉडलों का किया प्रदर्शन
गिद्दी। सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में कक्षा चतुर्थ से लेकर द्वादश तक के भइया- बहनों द्वारा विज्ञान के 82 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि स्मिता पन्ना, स्कूल कोषाध्यक्ष एसएन तिवारी, मधुसूदन उपाध्याय आदि उपस्थित थे। प्रदर्शनी में बच्चों ने स्मार्ट विलेज, पृथ्वी संरक्षण, जल बचाओ, पर्यावरण संतुलन आदि मॉडलों का प्रदर्शन किया। मॉडलों का मूल्यांकन राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार श्रीवास्तव, अजय चक्रवर्ती, रामानंद तिवारी, संजय कुमार, सुशील कुमार सिंह, मनोज सिन्हा, मृत्युंजय जी, अमित कुमार के द्वारा किया गया। इसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और वरुण वर्ग के छात्रो को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य मुरलीधर पाठक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में आप लोगों के द्वारा बेहतरीन मॉडल के प्रदर्शन से आने वाला भविष्य स्वर्णिम भविष्य दृष्टिगोचर हो रहा है। इसके लिए तमाम बच्चों को उन्होंने शुभकामनाएं भी दी। मौके पर कार्यक्रम प्रमुख आरएन तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, कुंजलाल प्रजापति, विश्वनाथ दुबे, रुपेश मणि तिवारी, बृजभूषण मनी तिवारी, जनकदेव कुमार समेत कई आचार्य, कर्मचारी मौजूद थे.