बाल संरक्षण के लेकर जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन
रामगढ़: सृजन फाउन्डेशन रामगढ के तत्वाधान में पार्वती होटल ,रामगढ़ में बाल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय परिचर्चा बैठक किया गया l जिसमें सृजन फाउंडेशन के बाल संरक्षण समन्वयक संजय कुमार के द्वारा प्रोग्राम का शुरुआत करते हुए सृजन फाउन्डेशन के कार्य का विस्तार से जानकारी दिया गया l सृजन फाऊंडेशन झारखण्ड के सात जिलों में बच्चों एवम महिलाओं के साथ अलग अलग मुद्दों पर कार्य कर रही हैं, सृजन फाउन्डेशन रामगढ जिले में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य, सुरक्षा एवम विकास को लेकर कार्य कर रही हैं, इसकी जानकारी दिया गया l उसके बाद सृजन फाउन्डेशन के कोषाध्यक्ष पुष्पा शर्मा के द्वारा बच्चों के विकास,सहभागीता एवम प्रतिरोध को लेकर जानकारी दिया गया एवम बच्चों की विकास, सहभागीता, प्रतिरोध क्षमता को और किस तरह से बेहतर बनाया जा सकता है इन मुद्दों पर चर्चा किया गया l सृजन फाउन्डेशन से पुष्पा जी के द्वारा बच्चों के सहभागिता, विकास एवम प्राधिरोधक क्षमता को किस तरह से बेहतर किया जा सकता है इन मुद्दों पर जानकारी दिया गया l इस परिचर्चा बैठक में शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण इकाई, बाल सुधार गृह, किशोर न्याय बोर्ड, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग रामगढ क्षेत्र में कार्य कर रहे NGO,स्कूल शिक्षक,सहिया सेविका एवं पंचायत प्रतिनिधि मुखिया,जिला परिषद् सदस्य सृजन फाउन्डेशन से यूनिट संजीत कुमार ,अंकिता मुमताज अंसारी , नरेश मांझी उपस्थित थे l