आदिवासी महिलाओं को मशरूम की खेती आत्मनिर्भर बनाने में सहायक : डीडीसी
जामताड़ा : जामताड़ा जिले के चंद्र दीपा ग्राम पंचायत भवन में झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसायटी के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अनिल सन लाकड़ा ने किया। मौके पर कहा कि मशरूम का प्रशिक्षण के बाद इसके सही तरीके से उत्पादन कर लाभुक अपने जीवन को संभाल सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं ।
झारखंड ट़ायब्ल डेवलपमेंट सोसायटी जामताड़ा के जिला परियोजना प्रबंधक सच्चिदानंद ने कहा कि मशरूम उत्पादन के महत्व उपयोगिता उससे बनने वाले सामग्रियों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं चंद्र दीपा पंचायत के मुखिया देवी सन हादसा कहा कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण एक रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम है जिसके माध्यम से आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है।
ए पी पी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक प्रभाकर कुमार मैं संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप इस योजना को दिल से करेंगी तो आपका उत्पादन को हम खरीद लेंगे बाजारीकरण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थाओं से प्रशिक्षित और कुशल प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम सही रूप से संचालित किया। फर्म के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार प़शिक्षिका पूनम संगा विरोनिका बाखड़ा और गुड्डी देवी ने मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित किया।