जरूरतमंद ग्रामीण के लिए किया रक्तदान : आनंद
चितरपुर:मुस्कुराहटें संस्था अपने “करें रक्तदान, दें जीवनदान” अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के प्रति निरंतर जागरूक कर रही है। इस बाबत चितरपुर क्षेत्र के एक ग्रामीण, जो रिम्स में एडमिट है, उनका हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उन्हें रक्त की आवश्यकता थी। जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा मुस्कुराहटें संस्था से संपर्क किया गया। उनकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु मुस्कुराहटें संस्था के कार्यकारी सदस्य आनन्द कुमार ने रविवार को रांची स्थित रिम्स रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया। तीसरी बार रक्तदान कर रहे सत्ताईस वर्षीय आनन्द कुमार ने कहा कि समाज के जरूरतमंद के लिए रक्तदान कर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। रक्तदान महादान है। सभी योग्य युवाओं को निरंतर रक्तदान करना चाहिए, ताकि समय पर जरूरतमंदों को उपलब्ध हो सके एवम् उनकी जान बच सके। रक्त मिलने पर मरीज के परिजनों ने मुस्कुराहटें संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।