दुर्गा पूजा और चेहल्लुम का मातमी जुलूस को लेकर थाना में बैठक
रांची: दुर्गा पूजा और चेहल्लुम की मातमी जुलूस को लेकर डेली मार्केट थाना में पुलिस अधिक्षक कोतवाली के नेतृत्व में बैठक हुई। इस अवसर पर सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। सभी लोगो ने एक स्वर में कहा आपसी सौहार्द और भाईचारा एव शांति पूर्वक ढंग से दुर्गा पूजा और चेहल्लुम के मातमी जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जायेगी। बैठक में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को साथ देने की बात कही। मौके पर डेली मार्केट थाना प्रभारी, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी, लोअर बाजार थाना प्रभारी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकील उर रहमान, मो इस्लाम, जितेंद्र गुप्ता, हाजी माशूक, राजीव रंजन मिश्रा, सोमनाथ कुमार, सैयद फ़राज़ अब्बास, सैयद नेहाल हुसैन, महबूब, जसीम हसन, राजू समेत कई लोग मौजूद थे।

