मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने की मुलाकात,क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
रांची : मुख्यमंत्री आवास में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण से संबंधित विषयों से अवगत कराया. विधायक ने सीएम को मांडर विधानसभा के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर करने, इटकी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने, विधानसभा अंतर्गत स्कूलों एवं कॉलेजों के समग्र विकास हेतु आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं मांडर, बेडो, लापुंग ओर चान्हों प्रखंड में सड़क निर्माण कराने को लेकर बात की. विधायक ने संबंधित विषयों को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय को ज्ञापन भी दिया है.
मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद के सदस्य बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी है. विधायक ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया.
मुलाकात के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि मांडर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विचार विमर्श हुई है. मुलाकात के सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आएंगे.