ईडी जल्द ही पंकज मिश्रा के खिलाफ दायर करेगी चार्जशीट , तीन हजार से अधिक पन्नों की चार्ज शीट हो रही है तैयार
रांची: ईडी जल्द ही सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी। सूत्रों के अनुसार ईडी इसके लिए 3000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट तैयार कर रही है। बताते चलें कि ईडी ने पंकज मिश्र को 19 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था. उसी दिन पंकज मिश्र की गिरफ्तारी ईडी ने कर ली थी. इसके बाद 14 दिनों की रिमांड पर उनसे पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर चार्जशीट करनी है, चार्जशीट नहीं हो पाने की स्थिति में पंकज मिश्रा को लाभ मिल सकता है, ऐसे में पूरे तथ्यों के साथ ईडी चार्जशीट कर रही है. बताते चलें कि ईडी ने 100 करोड़ रुपये की काली कमाई अवैध खनन के जरिए पाई है. साहिबगंज, पाकुड़ समेत अन्य जिलों में अवैध खनन का मास्टरमाइंड भी ईडी ने पंकज मिश्रा को ही पाया है. ईडी ने अबतक की जांच में साहिबगंज के दर्जनों माइंस कारोबारियों से पूछताछ की है. ईडी ने पंकज मिश्रा के पार्टनर बच्चू यादव को भी इस मामले में जेल भेजा है. वहीं भगवान भगत, हीरा भगत समेत दर्जनों कारोबारियों से अबतक की जांच में पूछताछ की है.

