पलामू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टीएसपीसी नक्सली को दबोचा
पलामूः पलामू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टीएसपीसी के कुख्यात नक्सली निर्मल भुइयां को दबोच लिया है। निर्मल भुईयां पर रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। वह पांकी थाना क्षेत्र के गोगाड़ का रहने वाला है. पुलिस निर्मल भुईयां से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार नक्सली निर्मल भुइयां ठेकेदारों से लेवी की वसूली करता था।

