हेमंत सरकार पहले यह बताए कि उनसे किसने विश्वास मत साबित करने की मांग की है: अमर बाउरी
रांची। पूर्व मंत्री और विधायक अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार पहले यह बताए कि उनसे किसने विश्वास मत साबित करने की मांग की है. पूर्ण विश्वास मत प्राप्त कर सत्ता में आने वाली इस सरकार को आखिर ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी कि उसे फिर से अपना विश्वास मत साबित करना पड़ रहा है. राज्य में अव्यवस्था फैली हुई है. दलितों की जमीन लूटी जा रही है, महिलाएं असुरक्षित हैं. जगह-जगह आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं. मुख्यमंत्री के खिलाफ कोर्ट और आयोग में कई मामले चल रहे हैं. ऐसे में सीएम अपनी सरकार को बचाने के लिए ही ऐसे हथकंडे अपनाने में लगे हैं.बाउरी के मुताबिक यह झारखंड के लिए दुर्भाग्य की बात है कि राज्य के मुखिया अपने विधायकों को अपने राज्य में सुरक्षा ना देकर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं. सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत है.