भाजपा के डीएनए में है आदिवासियों को अपमानित करना :प्रो0 गौरव वल्लभ

रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा के डीएनए में आदिवासियों को अपमानित करना है।  जबकि कांग्रेस आदिवासियों के कल्याण के लिए हमेशा आगे रही है। वे बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने एक आदिवासी लड़की को प्रताड़ित करने का काम किया है।आदिवासी बेटी सुनीता को बंधक बनाया, जीभ से घर का फर्श साफ करवाया, गर्म तवे से उसकी शरीर को दागा और तो और पेशाब तक पिलाया. इस प्रकार का जघन्य अपराध को करने वाली भाजपा नेत्री को पार्टी ने ष्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का प्रदेश संयोजक बनाया था.आदिवासी भाई-बहनों के प्रति यही भाजपा की असल चाल-चरित्र व चेहरा है. हम देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मांग करते हैं कि वे इस मामले में पूरे देश के आदिवासियों से माफी मांगे. अमेजन की जंगलों में आग लगने पर ट्विट करने वाले पीएम आदिवासी बेटी की दरिंदगी पर चुप हैं. केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी चुप हैं.
आदिवासी का बेटा या बेटी आगे बढ़े, भाजपा ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. एक ऐसा आदिवासी गुरुजी शिबू सोरेन  जिसने अपनी पूरी जवानी और बुढ़ापा झारखंड आंदोलन को समर्पित कर दिया, आज उनका बेटा हेमंत सोरेन राज्य का सीएम बनकर राज्य की गरीब, आदिवासी, मज़दूर, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित व कमजोर जनता का नेतृत्व कर रहा तो भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा. भाजपा उस आदिवासी के बेटे को सीएम पद से हटाने के लिए क्या-क्या हथकंडे नहीं अपना रही है. लेकिन एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि ये झारखंड सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, भगवान बिरसा मुंडा की धरती है, अपने खून से शौर्य गाथा लिखने वाले नायकों की धरती है. इस धरती से ही सबसे पहले स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत हुई और आदिवासी वीरों ने अंग्रेजों को इसी धरती से मार कर भगाया था, और अब देश भर के आदिवासी अंग्रेजों की मुखबिरी करने वालों को भी भगायेंगे. अपने अपमान का बदला आदिवासी समाज 2024 के चुनावों में लेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के मैंडेट का हरण करना चाह रही है, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. जीत सच्चाई की होगी, झारखंड के सभी विधायक एकजुट हैं, सरकार को कोई खतरा नहीं है.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आभा सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *