यूपीए विधायकों के रायपुर जाने का झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने किया विरोध,कहा- जिसको बिकना होगा उसे कोई नहीं रोक पायेगा
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यूपीए विधायकों को रायपुर भेजे जाने के 24 घंटे भी नहीं हुए हैं विरोध शुरू हो गया है. यह विरोध झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस विधायक को बिकना होगा उसे कोई रोक नहीं पायेगा. फिर चाहे उसे झारखण्ड में रखिये या विदेश में. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस प्रॉफिट मामले में जबतक राजभवन से कोई निर्देश नहीं आता है,तबतक इस तरह के कदम उठाने से विधायकों के इमेज पर खतरा हो सकता है. वर्तमान परिस्थिति में प्रदेश में सुखाड़,अकाल पड़ा हुआ है.इस समस्या के लिए राज्य सरकार को काम करने की जरुरत है. विधायक अपने क्षेत्र में जाकर किसानों की समस्या सुनते और समाधान करते. लेकिन विधायकों को झारखण्ड से बाहर भेजा गया. मीडिया में कई तरह की ख़बरें चल रही है. रायपुर विधायकों का मौज-मस्ती चल रही है. यह सब अच्छा संकेत नहीं है.
वहीँ रांची से रायपुर गए कई विधायकों को भी अच्छा नहीं लग रहा है. वे लोग अपना विरोध दबी जुबान से करने लगे हैं. वहीं जानकरों की मानें तो शाम चार बजे सीएम हेमंत सोरेन चार्टड विमान से रायपुर जायेंगे. गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक के लिए कांग्रेस कोटे से मंत्रियों को रांची लायेंगे.