भाजपा नेत्री सीमा पात्रा गिरफ्तार, रांची से बाहर निकलने की फिराक में थी
रांचीः बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। वह रांची से बाहर निकलने की फिराक में थी। लेकिन पुलिस ने बुधवार की सुबह ही सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया। घरेलू नौकरानी के साथ हैवानियत की सभी हदें पार करने वाली सीमा पात्रा फरार भी हो गई थीं। जिसके बाद पुलिस सीमा पात्रा की तलाश में थी। पिछले दो दिनों से सीमा की गिरफ्तारी के पुलिस ने कई छिकानों पर छापेमारी भी थी। इसी बीच अरगोड़ा पुलिस को यह जानकारी मिली की सीमा पात्रा सड़क मार्ग से रांची से भागने की फिराक में है. जिसके बाद उसे धर दबोचा । जानकारी के अनुसार आज ही सीमा पात्रा को अदालत में पेश किया जाएगा और आज ही उसे जेल भेज दिया जाएगा.मंगलवार को सीमा के यहां काम करने वाली सुनीता का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया गया था. उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची के रिम्स अस्पताल से कोर्ट लाया गया था, जहां उसका बयान दर्ज करवाया गया. जानकारी के अनुसार अपने बयान में पीड़िता ने अपने ऊपर हुए जुल्म की पूरी कहानी बताई है.सीमा पात्रा पर अरगोड़ा थाना में आईपीसी की धारा सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. सीमा पात्रा के ऊपर आईपीसी की धारा 323/325/346 और 374 लगाया गया है. वहीं एससी एसटी एक्ट के तहत धारा 3(1)(a)(b)(h) के तहत मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच के लिये हटिया डीएसपी राजा मित्रा को केस का आईओ बनाया गया.

