सरकार का कामकाज न रूका है न रूकेगाः सीएम
सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों में कामकाज निपटाया
रांचीः झारखंड में आए राजनीतिक बवंडर के बीच हेमंत सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों में कामकाज निपटाया। सीएम खुद प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार का कामकाज न रूका है और न ही रूकेगा। वहीं कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने अपने विभागों में दस्तक दी और कामकाज निपटाया। नेपाल हाउस में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना भी बैठे। वहीं प्रोजेक्ट भवन में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की। इसके बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी अपने विभागों में कामकाज का जायजा लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर यूपीए विधायकों को नहीं बुलाकर सभी को अपने-अपने आवास में रहने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को कहा कि वे मंत्रालय जाकर कामकाज संभालें।

