जल सहिया ने किया भदानी नगर ओपी में बीटीटी की गिरफ्तारी की मांग, दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
पतरातू: रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत देवरिया पंचायत भवन में 23 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक प्रशिक्षण ले रही जलसहिया को बीटीटी रवि शंकर प्रसाद उर्फ गोपी सिन्हा देवरिया पंचायत पहुंचकर एसटीटी रघु प्रसाद साहू जो प्रशिक्षण का रिपोर्ट तैयार कर रहे थे उनके साथ गाली गलौज करने लगे जब हम सब जलसहिया ने इसका विरोध किया तो बीटीटी रवि शंकर गोपी सिन्हा ने हम जलसहिया के ऊपर दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की तक की है जिसकी लिखित शिकायत रामगढ़ एसपी, डीसी, सिविल सर्जन को दी गई है। लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, बीटीटी हमेशा हम जलसहिया को डराते धमकाते भी रहता है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं, जल सहिया ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है बीटीटी जल सहिया को यह कह कर धमकाता है , तुम किसी भी थाने में चले जाओ मेरा कुछ नहीं होने वाला। मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा, इसको लेकर जलसहिया काफी परेशान है बीटीटी के द्वारा हमेशा जल सहियाओं को के साथ दुर्व्यवहार किया करता है, महिलाओं ने न्याय की मांग को लेकर भदानी नगर थाने में भी आवेदन दिया है।