श्री रानी सती दादी मंदिर में पांच दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का हुआ आयोजन
महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन
रामगढ़ – मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रानी सती दादी मंदिर के भव्य परिसर में 5 दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।जिसमें दादी जी के दरबार को रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों से सजाया गया और सारे मंदिर परिसर में बहुत ही आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।भादो अमावस्या के चौथे दिन रात्रि 7 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें रामगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कमल बगड़िया ने भक्ति भाव भरे भजनों से दादी जी को रिझाया। उभरती हुई कलाकार प्रीति पांडे ने भी अपने मीठे भजनों से सभी दादी भक्तों प्रभावित किया।बबंगाल के प्रसिद्ध गायक सौरभ भारद्वाज मध्य रात्रि तक अपने मीठे मीठे भजनों से सभी दादी भक्तों को खूब झूमाया।महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ रात्रि कीर्तन का समापन हुआ।
महोत्सव के पांचवें और अंतिम दिन दादी जी के भादो अमावस्या के अवसर पर दादी जी के दरबार को सभी दादी भक्तों और दादी प्रेमियों के दर्शनार्थ खोल दिया। सभी दादी भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह से सपरिवार दादी जी की पाटा पूजा की। दादी जी को बड़े ही प्रेम भाव से सवामणी प्रसाद का भोग लगाया। दादी जी को कुल 251 सवामणी प्रसाद का भोग लगाया गया।दादी जी का दरबार बड़ा ही सुंदर और आकर्षक लग रहा था। दादी मंदिर परिसर के बाहर में ही भंडारे का भी आयोजन किया। इस पांच दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव को सफल बनाने में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं श्री रानी सती महिला मंगल समिति के साथ साथ शहर के सभी दादी भक्तों का सराहनीय योगदान रहा। मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने सभी दादी भक्तों को भादो अमावस्या की शुभकामना दी|