यूपीए फोल्डर के विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी
रांचीः झारखंड की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। इस बीच यूपीए फोल्डर के अधिकांश विधायक बैग एंड बैगेज के साथ सीएम आवास पहुंचे हैं। वहीं बीजेपी सांलद निशिकांत दूबे ने फिर ट्वीट कर हलचल और बढ़ा दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार कुछ विधायक रात्रि के २ बजे छत्तीसगढ़ पहुँचे,ज़्यादातर विधायक जाने में आना कानी कर रहे हैं वे झामुमो के वरिष्ठ नेता विधायक बसंत सोरेन के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं,कुछ बस राँची में खड़ी है विधायक के इंतज़ार में। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि वे लोग बैग-बैगेज के साथ आये हैं. स्थिति का आकलन कर रहे हैं. जरूरत पड़ेगी, तो यूपीए के विधायक झारखंड से बाहर जा सकते हैं.यूपीए के सभी विधायक एकजुट हैं,हम हर परिस्थिति के लिए भी तैयार हैं. राजभवन से आग्रह किया कि वो वर्तमान स्थितियों पर जल्द से जल्द अपनी बात स्पष्ट करे ताकि इससे कई सारी उलझनें खत्म हो और राज्य में जारी अनिश्चितता के माहौल को दूर किया जा सके.जानकारी के अनुसार कांग्रेस अपने विधायकों को यहां छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है।