कौन कर रहा है सूचनाएं लीक , रोज हो रही है क्रॉस चेकिंग, माथा खपा रहा यूपीए
रांचीः झारखंड में सियासी भूचाल तो आ ही गया है। लेकिन खबर लीक होने से महागठबंधन की चिंता और बढ़ गई है। रोज क्रॉस चेक भी किया जा रहा है कि कैसे विपक्षी तक सूचनाएं पहुंच रही हैं। शुक्रवार को रात भर मुख्यमंत्री आवास में गिनती होती रही। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रोज बुलाकर खुद क्रॉस चेक कर रहे हैं। हर रोज विधायकों की काउंटिंग भी हो रही है। सीएम मे इसके लिए सभी से अलग अलग बात भी की। यूपीए विधायक दल के नेता इस बात से परेशान हैं कि आखिर कैसे, बैठक की बातें जो मीडिया तक नहीं पहुंचती वह भाजपा के सांसद तक पहुंच रही हैं. बैठक में झामुमो के सचेतक ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बैठक की बातें भाजपा के नेताओं और खासकर निशिकांत दुबे तक कैसे पहुंच जाती हैं? उन्होंने कहा कि जरूर हमलोगों के बीच से ही बैठक की सूचनाएं लीक हो रही हैं.झामुमो विधायक मथुरा महतो ने बैठक के दौरान कहा कि दुख की बात है कि बैठक की बातें भाजपा नेताओं तक पहुंच रही हैं. बैठक में झामुमो की ही सीता सोरेन, सविता महतो, लोबिन हेंब्रम, बसंत सोरेन, चमरा लिंडा और दिनेश साइमन मरांडी नहीं पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी अनुपस्थित विधायकों से एक-एककर फोन पर बात की. चमरा लिंडा से मुख्यमंत्री का कांटेक्ट नहीं हो पाया. बाकी अन्य सभी अनुपस्थित रहने वाले विधायकों से हेमंत सोरेन की बात हुई. सभी ने शाम की बैठक में शामिल नहीं होने की वजह बताते हुए कहा कि वह उनके हर फैसले में साथ खड़े हैं.