इनसाइड स्टोरीः पंकज मिश्र से मिले इनपुट के आधार पर ईडी एक्शन में

रांचीः ईडी की टीम ने बुधवार को राज्य में 18 ठिकानों पर दबिश बढ़ाई है। सूत्रों के अनुसार यह दबिश सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र से मिले इनपुट के आधार पर की है। बताते चलें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने 25 मई को अपने ट्वीट में कहा था कि ‘प्रेम प्रकाश के यहां आख़िर ईडी पहुंच गया. प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं, नेता, अधिकारी सब इनके जेब में, अमित भैया के तो सर्वे सर्वा, ट्रांसफर पोस्टिंग बिना इनकी मर्जी के नहीं. आगे का इंतजार’.वहीं, विधायक सरयू राय ने भी प्रेम प्रकाश की तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए यह लिखा था कि यह शख्स कौन है, क्या आप सब इसे पहचानते है, इसकी सत्ता के गलियारों में खूब चलती है. अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा- “मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा” झारखंड में दलालों के सरग़ना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर @dir_ed की छापेमारी,काफ़ी सरकारी लेन देन की जानकारी । मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा
सत्ता के गलियारों में पीपी के नाम से फेमस है प्रम प्रकाश
प्रेम प्रकाश झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम हैं. ये सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं. बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडे की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद उनकी करीबी कई आईएएस अधिकारियों से हो गई. वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान है.कहा तो यहां तक जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है, बिना उनकी सहमति के कोई भी तबादला नहीं हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *