उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट, कहा कान खोलकर सुन लीजिए, बिहार सरकार में नहीं बनना मंत्री,
पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जगह नहीं मिलने पर तरह तरह की चर्चा हो रही थी। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर अपनी बातों को क्लीयर कट रखा है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक जीवन में पद नहीं मिलने पर मैंने नाराजगी नहीं जताई, कई बार अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़े-बड़े पदों को लात जरूर मारी। रविवार को इस संबंध में उपेंद्र ने फेसबुक और ट्विटर पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लें, राज्य में मंत्री न अभी बनना था और न कभी भविष्य में ऐसी चाहत है। पहले खबर फैलाई गई कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार सरकार में मंत्री बनेंगे। फिर कहा जा रहा है कि मंत्री नहीं बनने से नाराज हैं। उपेंद्र ने कहा कि मेरे लिए मिशन 2024 के अलावा और कुछ नहीं है।