चैंबर चुनाव की बज गई डुगडुगी, 11 सितंबर को होगा इलेक्शन
रांचीः झारखंड चैंबर का चुनाव 11 सितंबर को होगा। इसकी डुगडुगी बज गई है। टीम बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। 58वीं वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को होगी। बैठक की अध्यक्षता चेम्बर के अध्यक्ष धीरज तनेजा कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार चुनाव चेम्बर भवन में ही होगा। 11 सितंबर यानी रविवार की सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक मतदान होंगे। झारखंड में चुनाव कराने की खातिर सर्वसम्मति से ललित केडिया को चेयरमैन और पवन शर्मा को को-चेयरमेन बनाया गया है। जानकारी के अनुसार इस बार चुनाव में वर्तमान उपाध्यक्ष किशोर मंत्री और सचिव राहुल मारू एक साथ चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में इनकी एक टीम है. इसमें राहुल मारू अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी कर रहे है. वहीं किशोर मंत्री को महासचिव बनाये जाने की तैयारी है.वर्तमान में चैंबर में लगभग 3500 सदस्य है.।