फरार पूर्व विधायक राजन तिवारी को पुलिस ने दबोचा, 25 हजार रुपए का था इनाम
मोतिहारी। बिहार के फरार पूर्व विधायक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गोविंदगंज के पूर्व विधायक बाहुबली राजन तिवारी को पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के हरैया के पास से गिरफ्तार कर लिया। राजन तिवारी नेपाल भागने के फिराक में थे। वे सफारी गाड़ी से नेपाल जा रहे थे। सफारी गाड़ी पर चालक सहित चार अन्य लोग भी सवार थे। सभी लोग रामगढ़वा के रहने वाले थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। इनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। पूर्व विधायक राजन तिवारी के खिलाफ दिसम्बर 2005 में उत्तर प्रदेश के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। यूपी का डान श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार अपराधियो पर गोरखपुर के कैंट थाना में 15 मई 1998 को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।