76 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला खेल स्टेडियम में उपायुक्त ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
लातेहार : 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह स्थल खेल स्टेडियम में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारत देश के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण भारत वर्ष में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का शुभारंभ 12 मार्च 2021 से किया गया है, जो 15 अगस्त 2023 तक यह अभियान चलेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से सभी भारतीय नागरिक हर घर तिरंगा फहरा कर सच्चे देश भक्ति, एकता का प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए आगे बढ़ सकते हैं। भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं आजादी की 75 वर्ष पूरे होने का धूमधाम से मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है, तो हम लातेहार वासी भी इस महोत्सव में सम्मिलित होकर “हर घर तिरंगा” लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।*
उपायुक्त ने विकास योजनाओं में उपलब्धि की दि जानकारी
76 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिले में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लातेहार जिला अन्तर्गत मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2022–23 में अब तक 840072 मानव दिवस का सृजन किया गया है। जिनमें कुल 1881.444 (18 करोड़ 81 लाख 44 हजार) रुपए का मजदूरी भुगतान किया गया है। जिले में 7663 योजना पूर्ण किया गया है तथा 46405 योजना क्रियान्वित की जा रही है। बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत जिले में कुल सिक्स 613.5 एकड़ में बागवानी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अमृत सरोवर योजना अंतर्गत कुल 75 सरोवर का निर्माण/जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। एससीए मद अंतर्गत कुल 234 योजना के विरुद्ध कुल 77.35 करोड़ रुपए किया गया है।
दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय –ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुल 8,858 सखी मंडल का गठन किया गया है। जिसमें 1,07,150 गरीब परिवार को जोड़ा गया है । जिले में जोहार परियोजना से 800 परिवारों को पशुपालन की गतिविधियों से जोड़ा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 58,660 के विरुद्ध 57,121 आवास की स्वीकृति दी गई है जिसमें कुल 43,847 आवासों को पूर्ण कर ली गई है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत कुल लक्ष्य 1096 के विरुद्ध 1096 की स्वीकृति दी गई है, जिसमें कुल 955 आवासों को पूर्ण कर ली गई है।
नगर पंचायत की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 15 वित्त आयोग मद के तहत 74,36,694.00 रूपये की लागत से 1.12 किoमीo पीसीसी पथ, 68,20,443.00 रूपये की लागत से 29 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 78,29,155.00 रूपये की लागत से कारगिल पार्क सुंदरीकरण कार्य प्रगति पर एवं 5,22,00,579 रूपये की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू एवं 2,69,53,676.00 रूपये की लागत से डुरुआ में वेडिंग मार्केट का निर्माण हेतु कार्य आदेश निर्गत कर दिया गया है। वही शहरी परिवहन मद में प्राप्त आवंटन 1,02,38,626.00 (एक करोड़ दो लाख अड़तीस हजार छ: सौ छबीस) रुपए की लागत से 1.85 किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।
नागरिक सुविधा मद में प्राप्त आवंटन से 1,61,92,586.00(एक करोड़ एकसठ लाख बानबे हजार पांच सौ छीयासी) रुपए की लागत से 1.91 किलोमीटर आरसीसी नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अब तक कुल 2347 आवास निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान किया गया है तथा 40,19,62,500.00 रूपये 2322 लाभुकों के खाता में हस्तांतरण कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अब तक कुल 5 से 6 श्रमिकों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया एवं इस वित्तीय वर्ष में 888 श्रमिकों को 368 दिनों का कार्य आवंटित किया गया है।
कल्याण विभाग से प्री एंव पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021–22 में अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं पिछड़ी जाति के कुल –78833 छात्र/ छात्राओं को कुल 118352959 (ग्यारह करोड़ तीरासी लाख बावन हजार नौ सौ उनसठ)रुपए की राशि DBT/PFMS के माध्यम से वितरण की गई है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य से 770 के विरुद्ध 500 अनुसूचित जनजाति लाभुकों के बीच पशु पक्षियों का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत कुल 207 आवेदकों में से 05 लाभुकोंके बीच 48,50,000 /–(48 लाख 50 हजार) रूपये ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है। शेष लाभुकों का आवंटन प्राप्त होने पर ऋण की राशि भुगतान की जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लोगों को चिकित्सा सहायता राशि योजना में कुल 358 लाभुकों को कुल 252265/– (25 लाख 22 हजार छ: सौ 50) रूपये की राशि वितरण की गई है।
साइकिल योजना के तहत अनुसूचित जाति/ जनजाति/पिछड़ी जाति एव अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को कुल–26932 लाभुकों के बीच साइकिल वितरण हेतु प्रस्ताव आदिवासी कल्याण आयुक्त , झारखंड, रांची को भेजा गया है।
सरना स्थल घेराबंदी के तहत कुल 162 योजनाओं में से 107 योजनाओं में से 107 योजनाओं का कार्य पूर्ण कराया गया है।
कब्रिस्तान की घेराबंदी के तहत अल्पसंख्यक कब्रिस्तानो की कुल 42 योजनाओं में से 08 योजनाओं कार्य पूर्ण कराया गया हैं। बिरसा आवास योजना के तहत आदिम नजनजातियो के परिवारों को पक्के मकान के रूप 131500/–( एक लाख एकतीस हजार पांच सौ) रूपये की लागत से कुल 175 आवासों में से 131 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। आदिम जनजाति अस्पताल, मननचोटाग, लातेहार में आदिम जनजाति अस्पताल का संचालन किया जा रहा है, जिसमे निशुल्क ओपीडी का संचालन एव चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है।
उग्रवादी घटना लातेहार जिला गठन से अब तक उग्रवादी घटना में मृत व्यक्ति के 124 आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है एंव 102 आश्रितों को विभिन्न विभागों में तृतीय एंव चतुर्थ वर्ग के पद पर नौकरी प्रदान की गई है। इस वित्तीय वर्ष में 05 आश्रितों का नौकरी एंव दस आश्रितों का मुआवजा हेतु अनुशंसा गृह विभाग को भेजा गया है। प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के दो व्यक्तियों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है।
वर्ष 2021 में सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के कुल 32 आश्रितों को जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में तृतीय वर्ष के पद पर एवं सात आश्रितों को चतुर्थ वर्ग के पद पर नियुक्ति की गई है। राजस्व उपनिरीक्षक लिपिक एवं आशुलिपिक के रिक्त पद पर सीधी नियुक्ति हेतु आदि याचना राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड रांची को भेजा गया है।
आपदा प्रबंधन के तहत वज्र पात से मृत साथ व्यक्तियों के आश्रितों को प्रति को 4,00,000 रूपये के दर से भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है तथा ब्रिज पात्र अमृत चार पशु के एवज में 4 लाभुकों के बीच मुआवजा राशि भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। सर्पदंश से मृत दो व्यक्तियों के आश्रितों को प्रति लाभुक को 4,00,000 रुपए के दर से भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। डूबने से मृत तीन व्यक्तियों के आश्रितों को प्रति लाभुक को 4,00,000 रुपए के दर से भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है, सड़क दुर्घटना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रति लाभुक को 1,00,000 के दर् से भुगतान करने की स्वीकृति दी गई।
समाज कल्याण अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 20 लाभुकों को ₹30,000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को ₹5000 की आर्थिक सहायता की राशि कुल 16647 बाबू को को उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत जन्म से कक्षा बारहवीं तक अध्ययनरत छात्राओं को 7 किस्तों में कुल ₹40,000 की दर से 763 सुकन्याओं को सीधे उनके खाते में राशि उपलब्ध कराई गई है।
समर अभियान के तहत् अति गंभीर कुपोषण एवं एनिमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वेक्षण कार्य गठित पोषण दल द्वारा किया जा रहा है। जिले में अवस्थित 1,33,381 House Hold के विरूद्ध 1,13,608 House Hold का सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया गया है। तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत जिला में कुल 580 क्लबों का गठन किया गया है। जिसके अन्तर्गत 14 से 24 वर्ष तक के कुल 41464 किशोरी बालिका एवं युवतियों क्लबों से जोड़ा गया है और जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है।
डी०एम०एफ०टी० से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय एवं छात्रावास की मरम्मति हेतु कुल-14 योजनाएं स्वीकृत की गई है जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मो०-4,39,26,664.00 (चार करोड़ उन्चालीस लाख छब्बीस हजार छः सौ चौसठ ) रूपये है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण एवं मरम्मति से संबंधित कुल 18 योजनाएं स्वीकृत की गई है जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि मो0-75387336.00 (सात करोड़ तिरपन लाख सतासी हजार तीन सौ छत्तीस रूपये है। बेहतर आधारभूत संरचना हेतु कुल 155 सड़क निर्माण एवं 14 पुल-पुलिया निर्माण हेतु योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की कुल राशि-21.47,59,211.00 (इकीस करोड़ सैतालीस लाख उनसठ हजार दो सौ ग्यारह) रूपये हैं। सिंचाई व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से कुल-38 तालाब व आहर निर्माण एवं मरम्मति तथा सोलर आधारित सिंचाई हेतु कुल 50 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की कुल राशि – 10,97,73,000.00 (दस करोड़ संतानबे लाख तिहत्तर हजार) रूपये है।
आपूर्ति विभाग के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 14,538 अन्त्योदय (AAY) परिवारों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न, नमक, एवं किरासन तेल उपलब्ध कराया जा रहा है । डाकिया योजना के तहत कुल 3765 आदिम जनजाति परिवारों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना अन्तर्गत वर्ष में दो बार कुल 1.48,042 परिवारों को 10 रू0 प्रति साड़ी एवं धोती/ लुंगी की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। पेट्रोल सब्सिडी योजना अन्तर्गत 250 रू० प्रति कार्डचारी को अब तक कुल 3065 लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी की राशि का भुगतान किया जा चुका है। सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत लातेहार जिला में विभिन्न प्रकार के कुल पेंशनधारियों संख्या 84067 है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बहुल ग्रामीण योजना, एकल ग्रामीण योजना एवं कलस्टर एकल ग्रामीण योजना से 23625 घरों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में जिला अन्तर्गत एकल ग्रामीण योजना 29 एवं क्लस्टर एकल ग्रामीण योजना 26 से कुल 41213 घरों में गृह जल संयोजन कार्य हेतु एकरारनामा किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लातेहार अन्तर्गत किये कार्यों का विवरण करते हुए बताया गया की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत अब तक बेसलाइन LOB एवं NOLB के तहत जिले में कुल 1,11,016 अदद व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण पूर्ण किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत हाट-बाजार, चौक-चौराहा एवं ST/SC टोलों में कुल 59 अदद सामुदायिक शौचालय में से 42 अदद पूर्ण कर लिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 ODF+ के अर्न्तगत सभी प्रखण्डों से
एक-एक पंचायतों का चयन किया गया है एवं इन पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, पिकल स्लज प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन एवं प्लास्टिक प्रबंधन पर जागरूकता का कार्य एवं कार्यान्वयन किया गया है,जिससे गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके।
पथ निर्माण के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त आवंटन 28.50 करोड़ रू० के विरूद्ध योजना मद में कुल 28.50 करोड़ व्यय कर (सड़क एवं पुल निर्माण कार्य) पूर्ण किया गया है। वर्ष 2022-23 में Widening & Strengthening / IRQP अन्तर्गत 58 कि0मी0 सड़क निर्माण कार्य एवं 01 पुल निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। जिला योजना के तहत जिला अनाबद्ध निधि अन्तर्गत 02 योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 1,82,95,900/ रू० की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
कृषि विभाग अन्तर्गत बीज वितरण योजना अन्तर्गत खरीफ-2022 में जिले में धान बीज-603.94 क्वीं० का वितरण Block Chain Technology के माध्यम से 50% अनुदान पर कृषकों के बीच किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना अन्तर्गत अब तक कुल 23856 किसानों को KCC कार्ड निर्गत किया गया एवं 15476.98 लाख (एक सौ चौवन करोड़ छिहतर लाख अन्ठानबे हजार) रु० के०सी०सी० ऋण दिया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 232.34 हेक्टेयर क्षेत्र पर कुल 503 किसानों के
बीच सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का अधिष्ठापन का कार्य किया गया है। झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना अन्तर्गत जिले के सभी प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के पोर्टल पर अब तक 14573 किसानों का Registration का कार्य किया जा चुका है।ग्रामीण कार्य विभाग के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक राज्य सम्पोषित योजना मद अन्तर्गत 488.88 लाख रूपये की लागत से कुल 10.75 कि0मी0 सड़क का निर्माण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक PMGSY योजना के तहत 179.39 लाख रूपये की लागत से 112.24 मीटर पुल का निर्माण किया गया है।
शिक्षा विभाग के तहत लातेहार जिला में कुल 1057 सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत् कुल 125301 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्ग 1 से 8 तक कुल 115397 अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को 69238200 (छः करोड़ बानबे लाख अड़तीस हजार दो सौ रू०) मात्र राशि पोशाक मद में बजट स्वीकृत है। जिसकी राशि छात्र/छात्राओं के खाते में DBT एवं SMC के माध्यम से दी जाएगी। मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत वितीय वर्ष 2022-23 में वर्ग 1 से 12 तक अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के 1227 बच्चों को 16,12,200.00 (सोलह लाख बारह हजार दो सौ रू०) मात्र डी०बी०टी के माध्यम से उपलब्ध करायी गई।
कोविड वैक्सीनेशन अंतर्गत लातेहार जिला में सभी आयु वर्ग के कुल 524579 व्यक्तियों को प्रथम डोज, 70078 व्यक्तियों को दूसरा डोज एवं 8746 व्यक्तियों को Precaution डोज दिया गया है। मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना अन्तर्गत असाध्य रोगों यथा सभी प्रकार के कैंसर, किडनी प्रत्यारोपन, गम्भीर लिवर रोग एवं एसिड अटैक से व्यक्तियों को देश के सूचीबद्ध अस्पतालों में ईलाज हेतु 5,00,000/- रूपये तक अनुदान राशि का प्रावधान है, जिसके तहत लातेहार जिला में 20 रोगियों के बीच 56,95,060/- रूपये का अनुदान दिया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल प्राप्त लक्ष्य 110 के विरूद्ध 90 लाभुकों के पक्ष में 686.00 लाख रू0 ऋण स्वीकृत कर विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक को भेजा गया है। उसके विरूद्ध बैंको द्वारा 06 लाभुको के पक्ष में 45.00 लाख रू० ऋण स्वीकृत किया गया है।
ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री ग्राम
सेतु योजना अन्तर्गत कुल 3 उच्च स्तरीय पुल
का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसकी कुल लागत 1041.50 करोड़ रूपये है। लघु सिंचाई प्रमण्डल से वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य योजना मद अन्तर्गत 127.625 (एक करोड सताईस लाख बासठ हजार पांच सौ) रूपये मात्र की लागत से 02 (दो) मध्यम सिचाई योजना एवं मो०- 83.497 (तिरासी लाख उन्चास हजार सात सौ) रूपये की लागत से 02 (दो) बांध की योजना ली गई है। श्रम विभाग के तहत झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत विभिन्न योजनाओं से कुल 8417 लाभुकों के बीच 169 करोड़ रू0 लाभुकों को वितरण किया गया है। 49 प्रवासी श्रमिकों का निबंधन किया गया है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020– 21 में बकरा विकास योजना के तहत 117 लाभुको, सुकर विकास योजना के तहत 12 लाभुक, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना के तहत 01 तथा बतख चुजा वितरण योजना के तहत 190 लाभुक तथा वित्तीय वर्ष 2021– 22 में बतख चूजा वितरण योजना अंतर्गत 23 लाभुको के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया है।
परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को पुरस्कृत किया गया
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम सीआरपीएफ लातेहार , द्वितीय लातेहार जिला सशस्त्र बल (महिला) एवं तृतीय स्थान पर सहायक महिला आरक्षी रहे l जिन्हे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला अंतर्गत मैट्रिक एंव इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क पहुंच उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने वीर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन।
*स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अजनी अंजन,वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार,उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,नगर पंचायत अध्यंक्ष, जिला बीस सूत्री समिति उपाध्यक्ष , जिप उपाध्यक्ष, नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।