पुलिस हेडक्वार्टर का निर्देश, पुलिसकर्मी भी घरों में फहराएंगे तिरंगा
रांचीः झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने निर्देश जारी किया है कि 13 और 14 अगस्त को राज्य के सभी पुलिसकर्मी अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे। बताते चलें कि आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में उत्साह से मनाया जा रहा है. इस कड़ी में 13 से 15 अगस्त तक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी है. इसको लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. झंडा संहिता में भी बदलाव किया गया है. इस कड़ी में जनता से तालमेल बनाने और देश प्रेम के प्रदर्शन के लिए पुलिसकर्मियों को भी अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों को अपने घर पर तिरंगा फहराना है. सभी एसपी, पुलिस के सभी विंग के डीएसपी और चतुर्थवर्गीयकर्मियों के लिए भी इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.