रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला पप्पू नालंदा से गिरफ्तार, नशे का है आदि
रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसे बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम पप्पू है। पुलिस के अनुसार वह नशे का आदि है। अत्यधिक नशा होने के बाद वह मैसेज और फोन कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दिया करता था. पुलिस उसके दूसरे साथियों की भी तलाश कर रही है जो इस अपराध में उसका साथ दे रहा था.बताते चलें कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक के मोबाइल पर 28 और 29 जुलाई को फोन कर बीस लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। रूपए नहीं देने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की भी धमकी दी गई थी। फिर एक अगस्त को निदेशक के मोबाइल पर वही धमकी टेक्स्ट मैसेज के रुप में आया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से एयरपोर्ट थाने में एफआइआर दर्ज किया गया था।

