शिया समुदाय का मातमी जुलूस मेन रोड नही जायेगा
रांची: मुहर्रम 2022 को लेकर शिया समुदाय का निकलने वाला मातमी जुलूस को लेकर एक आपातकालीन बैठक ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के कार्यलय में हुई। इस बैठक में मौलाना हाजी सैयद तहज़ीब उल हसन रिजवी ने 7,8,9 अगस्त को निकलने वाले जुलूस के बारे में बताया। इस चर्चा में तय पाया कि मात्र इस वर्ष 2022 का मातमी जुलूस 9 अगस्त (पहलाम) का जो निकलता है, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी राँची के आग्रह पर और पुलिस परशासन, समाज के गण्यमान्य लोगो के आग्रह पर मात्र इस वर्ष शिया समुदाय का पहलाम यानी 9 अगस्त को मेन रोड में मातमी जुलूस नही जायेगा। 7 अगस्त को रात्रि 7 बजे मातमी जुलूस मस्जिद जाफरीया से निकल कर चर्च रोड़, डॉ फेतुल्लाह रोड होते हुए वापस मस्जिदे जाफ़रिया विक्रांत चौक में संम्पन होगा। एवं 8 अगस्त को अनवर आर्केड विश्वकर्मा मंदिर लेन से निकल कर अंजुमन पलाज़ा, डॉक्टर फतेहुल्लाह रोड़ होते हुए मस्जिद जाफारिया पहुंच कर संपन्न होगा। 9 अगस्त (पहलाम) का मातमी जुलूस दिन के 1 बजे मस्जिद ज़फ़रिया से निकल कर चर्च रोड, महावीर मन्दिर लेन, चर्च रोड सेकेण्ड स्ट्रीट, डॉ फतेउल्लाह रोड होते हुए, विक्रांत चौक, कर्बला चौक स्थित कर्बला में सम्पन्न होगा। इस बैठक में एसडीओ रांची, डीएसपी दीपक कुमार, लोअर बाजार थाना प्रभारी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकील उर रहमान, उपाध्यक्ष आफताब आलम, महानगर के मो इस्लाम, हाजी साहेब अली, श्री महावीर मंडल के जय सिंह यादव, सागर कुमार, आजम अहमद,गुड्डू भाई, कासिम अली, इकबाल फातमी, मो नदीम, सैयद फ़राज़ अब्बास,सफदर फातमी, फ़राज़ अनवर, हाशिम अली, करीम, मो नासिर, आमिर हुसैन समेत कई लोग थे। बैठक के समापन्न के बाद डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मातमी जुलूस के मार्ग का निरछन किया, एव मस्जिद जाफरिया स्थित इमामबाड़े में आकर फूल की चादर पेश किया। साथ में सेंट्रल मुहर्रम कमिटी और श्री महावीर मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।