संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की हुई बैठक
साहिबगंज
साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सूखा के मद्देनजर पूर्व तैयारियों को लेकर आपदा एवं प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। हाल के दिनों में गंगा नदी में जलस्तर में हुई बढ़ोतरी को लेकर बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने विस्तृत जानकारी ली। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य हेतु पूरी तैयारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पूर्व तैयारी में लग जाए एवं सचेत रहें क्योंकि अधिकतर जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है जिससे जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
उपायुक्त साहिबगंज में उधवा प्रखंड के पहले से गोताखोर को तैयार रखने नावाडीह की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया साथ ही साहिबगंज के अंचलाधिकारी को छोटे नाव की जगह बड़े ना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए उपायुक्त ने मंगलहट क्षेत्र में कटाव की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित पदाधिकारी को स्थिति पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जलस्तर बन रहे हैं ऐसे में संबंधित क्षेत्र के अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि छोटे ना वह में ओवरलोडेड आवाजाही ना हो ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके इस संबंध में दियारा क्षेत्र के भ्रमण करने की भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने आपदा एवं प्रबंधन अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत के आश्रितों को मिलने वाली मुआवजा राशि से संबंधित समीक्षा भी की और यथाशीघ्र सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को वाजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल की क्षति आदि की भी निगरानी रखने और तत्काल इसकी सूचना संबंधित मुआवजा राशि उपलब्ध कराने भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी अपर समाहर्ता विनय मिश्र अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज राहुल जी आनंद जी एवं संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

