गाण्डेय के कई युवाओं ने थामा आप का दामन
रांची : आम आदमी पार्टी ने युवाओं से आह्वान किया है कि वो व्यवस्था बदलाव के लिए आगे आयें । गुरूवार को आम आदमी पार्टी के गिरिडीह स्थित जिला कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने ये आह्वान किया। उनकी मौजूदगी में कई युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा । उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के 22 साल हो गए लेकिन यहाँ गरीबी, बेरोजगारी, पलायन में कोई कमी नहीं आई । न शिक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव हुआ और न ही स्वास्थ्य व्यवस्था में । श्री शर्मा ने कहा कि झारखंड में सत्ताधारी और अन्य पार्टियों के पास व्यवस्था बदलाव का कोई विजन नहीं है । सारे के सारे ऐन केन प्रकारेन सता हासिल कर लूट खसोट में शामिल होना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों घटित कई घटनाओं से यह सच प्रतीत हो रहा है। अधिकारी हो या विधायक करोड़ से कम कुछ बात ही नहीं है । उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने जो सपना देखा था कि सत्ता बदलने से स्थानीय नीति बनेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा । वो सपना चकनाचूर हो गया । उन्होंने कहा कि झारखंड में विभिन्न विभागों में अभी साढ़े तीन लाख पद रिक्त हैं । शिक्षकों की कमी के कारण कई सरकारी स्कूलों में एक ही रूम में कई कक्षाएं संचालित हो रही है । उन्होंने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस तरह की शिक्षा व्यवस्था से क्या उम्मीद किया जा सकता है ?
आप नेता तैयब अंसारी ने कहा कि सत्ताधारी दल चुनावी घोषणापत्र को खोल कर देखे और जनता से किए वादों को पूरा करने का काम करे । युवा नेता मुशर्रफ हुसैन और अमित कुमार वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही झारखंड का विकल्प है ।
विमल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पहले कृषि को उद्योग का दर्जा देने का वादा किया था , उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी आपके वादों का क्या हुआ ?
मौके पर कई नौजवानों को प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने आप की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। पार्टी में शामिल होने वाले गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र के मो ताहिर अंसारी, रिजवान आलम, खुरशीद आलम, असगर अंसारी, शफरूदीन अंसारी सहित कई लोग शामिल है ।

