गोपालगंज में सड़क हादसे में 40 से ज्यादा कांवड़िया घायल, एक दर्जन की स्थिति गंभीर

गोपालगंजः गोपालगंज में गुरुवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 40 से अधिक कांवड़िया घायल हो गए। जिसमें एक दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर है। यह हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के पास हुआ। जहां उत्तर प्रदेश और नेपाल के श्रद्धालुओं को लेकर बाबा धाम जा रही एक बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया जहां लोगों का इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान आधा दर्जन लोगों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली से 50 श्रद्धालुओं को लेकर एक बस बाबा धाम के लिए निकली थी। बस सवार श्रद्धालुओं में तीन दर्जन नेपाल के तथा शेष उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे जब बस कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के पास से गुजर रही थी तभी एनएच पर पूर्व से खड़े एक ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बस में सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों में कलावती देवी ,शनिचरा देवी ,महेश विश्वकर्मा ,बस का चालक अकबर अली, इंद्रावती देवी और रमेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *