सुप्रीम कोर्ट में खनन पट्टा लीज व शेल कंपिनयों से जुड़े मामलों की सुनवाई 12 अगस्त को
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लीज और शेल कंपनियों के मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। इसमें प्रार्थी के द्वारा डिस्चार्ज याचिका दाखिल कर अदालत को बताया कि उनके वकील फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। इसके बाद कोर्ट ने मौखिक रूप रूप से सभी पक्षो को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। बताते चलें कि झारखंड सरकार और सीएम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिका दायर की गई है।

