रिम्स के डॉक्टरों ने पंकज मिश्र को साइकोलॉजिस्ट से ईलाज कराने की दी सलाह, हो गया है विहेवियर चेंज
रांचीः ईडी के हत्थे चढ़े सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र को रिम्स के डॉक्टरों ने साईकोलॉजिस्ट से इलाज करने की सलाह दी है। रिम्स में पंकज मिश्र का ईलाज कर रही डॉक्टरों की टीम की बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार मेडिकल बोर्ड ने साइकोलॉजिस्ट को भी बुलाया है। इस मामले में डॉ शीतल मलुआ ने बताया कि पंकज मिश्र कई दवा लेते हैं, जिसके कारण उनके व्यवहार में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। साइकोलॉजिस्ट से जांच के बाद अगले दो दिनों बाद निर्णय लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो हायर सेंटर भेजा जा सकता है। लेकिन अभी जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है। पंकज मिश्रा को क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस के अलावा बीपी और शुगर की भी समस्या है।

