बच्चों को उनका बचपन देने की कोशिश है टॉय बैंक
सांसद संजय सेठ ने आरंभ किया टॉय बैंक
रांची: स्थानीय सांसद संजय सेठ ने अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की। टॉय बैंक की स्थापना को लेकर आयोजित इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अभी 1 सप्ताह पूर्व नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी l से मिलना हुआ। मैंने उन्हें रांची में मेरे द्वारा स्थापित किए गए बुक बैंक की जानकारी दी। बुक बैंक की जानकारी पाकर प्रधानमंत्री जी ने इसकी बहुत सराहना की।
आपको बताऊं कि लगभग डेढ़ वर्ष के अधिक समय की यात्रा में, समाज के सहयोग से चल रहे इस बुक बैंक ने कई विद्यार्थियों को पुस्तके उपलब्ध कराई है। अभी तक की बात कहूं तो यहां 2.37 लाख पुस्तकें जमा हुई और 1.88 लाख पुस्तके विद्यार्थियों के बीच वितरित की गई। अब तक 11000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस बुक बैंक का लाभ लिया।
श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुक बैंक की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने मुझे गुजरात में उनके खुद के द्वारा स्थापित किए गए टॉय बैंक के विषय में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह का एक टॉय बैंक रांची में भी स्थापित होना चाहिए, जहां से जरूरतमंद बच्चों को खिलौने दिए जा सकें।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में कई ऐसे बच्चे हैं, जो खिलौनों से खेल नहीं पाते। मूल रूप से यह समस्या अर्थ के अभाव में होती है। दूसरा पक्ष यह है कि कई घरों में खिलौने बेकार पड़े रहते हैं तो इन दोनों ही परिवार के बच्चों के बीच समन्वय बनाने का काम इस टॉय बैंक के माध्यम से किया जाएगा।
श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर उनसे यह कहा यह कार्य रांची में अवश्य होगा और बहुत जल्द में रांची में टॉय बैंक की स्थापना करूंगा और आज से टॉय बैंक विधिवत रूप से चालू हो जाएगा, जहां समाज से जुड़े लोग, संस्थाएं और ऐसे परिवार से भी जुड़े लोग, जिनके घरों में पड़े खिलौने उनके बच्चों के लिए बेकार हो गया वह अपने खिलौने यहां के जमा करें। फिर इसके वितरण की योजना भी हमने बनाई है। यहां आए खिलौनों को प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र को उपलब्ध कराया जाएगा और उसके बाद फिर ऐसे दूसरे अनाथ आश्रम में, अब बाल सुधार आश्रम या इस तरह से बच्चों से जुड़े जो स्थानीय संस्थान हैं, जहां खिलौने उपलब्ध नहीं हो पाते, जिन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता खिलौनों के लिए नहीं मिल पाती, उन क्षेत्रों में हम खिलौना उपलब्ध कराने का काम करेंगे। इसके लिए हमारी पूरी टीम बेहतर तरीके से काम कर रही है।
सांसद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस प्यार और सहयोग के साथ रांची के सुधि नागरिकों ने, बुद्धिजीवियों ने बुक बैंक को ऊंचाई प्रदान किया, टॉय बैंक भी उस ऊंचाई को प्राप्त करेगा।
हमारे समाज के वह बच्चे जो खिलौने देखते तो है परंतु उनके साथ खेल नहीं पाते, उनकी अपनी व्यथा होती है, उन बच्चों तक खिलौना पहुंचाने का काम इसी समाज के सहयोग से होगा। यही समाज के लोग करेंगे और उन्हीं समाज के बच्चों के बीच पहुंचेगा। निश्चित रूप से आप सब के सहयोग से आप सबकी शुभकामनाओं से टॉय बैंक रांची के बच्चों के बचपन को बचाने के लिए, उसे खेलने खिलाने के लिए, उसे पुष्पित पल्लवित होने की दिशा में एक बेहतर कदम होगा।
इस कार्यक्रम के निमित्त संयोजक धनंजय गुप्ता
सहसंयोजक रजनी आनंद को बनाया गया है