चितरपुर कॉलेज में 31जुलाई को मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन
रामगढ़: चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में आगामी 31 जुलाई को हिंदी साहित्य के कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती को लेकर “मुंशी प्रेमचंद साहित्यिक प्रतियोगिता” का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ भारी संख्या में भाग लिए। प्रतियोगिता निबंध लेखन, भाषण, लघु कथा, वाद-विवाद जैसे विषयों पर रखी गई थी। प्रतियोगिता का मार्गदर्शन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा तथा कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग के प्रो० उत्तम कुमार द्वारा किया जायेगा।इस प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया। मौके पर प्राचार्या ने कहा कि महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिता होने से बच्चों की प्रतिभा का विकास होता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रो० उत्तम कुमार ने जानकारी दी कि सोमवार को महाविद्यालय में “मुंशी प्रेमचंद जयंती” कार्यक्रम रखा गया है, उसी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रसस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता कार्यक्रम में महाविद्यालय के हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० ताराचंद महतो, प्रो० मनोझ झा, प्रो० निरंजन महतो, प्रो० क़ुररुतलेंन, प्रो० अंजनी करमाली, प्रो० अंजू कुमारी, प्रो० फ़हमीदा नाज़, प्रो० निखहत परवीन, प्रो० शबाना अंजुम, डॉ हीना कौसर, प्रो० शाहनवाज खान, प्रो० ज़फरुल हसन खान, रवि कुमार, कुसुम कुमारी, सोनू कुमार, राजेश तिवारी , राहुल, पिंटू, पूनम, करमी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थें।