फोन कर रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को फोन कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। दोपहर 12 बजे इस धमकी से एयपोर्ट में अफसरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार फोन झारखंड के बाहर के नंबर से आया था। धमकी देने वाले ने कहा कि हमारे चार साथी एयरपोर्ट में ही मौजूद हैं। अग हमारी मांग नहीं मानी गई तो मेरे साथियों के पास जो बैग है, उसमें बम है, उड़ा दिया जाएगा। जिसने फोन किया था उसका नाम रितेश बताया जा रहा है। इस धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र की जांच की लेकिन बम होने की कोई बात सामने नहीं आयी. यह बात पूरी तरफ अफवाह साबित हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआइआर दर्ज करवायी जा रही है बताते चलें कि तीन साल पहले रांची एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद सवारियों में अफरा तफरी मच गयी. बाद में बता चला कि एक यात्री ने फ्लाइट छूट जाने के बाद यह अफवाह उड़ायी थी.