सारंडा जंगल से सटे मीना बाजार बस स्टैंड में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर इलाके में दहशत
जमशेदपुर। चक्रधरपुर के बाद नक्सलियों ने सारंडा जंगल से सटे मीना बाजार बस स्टैंड में पोस्टर चिपका कर फिर एक बार दहशत फैलाने की कोशिश की है नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने के कारण उस इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।मामला मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड के पास का है। नक्सलियों ने रात में ही पोस्टर और बैनर बस स्टैंड में लगा दिया था शनिवार की सुबह लोगों की नजर इस पर पड़ी। नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह मनाने, शहीदों के अरमानों को पूरा करने, सशस्त्र संघर्ष के खिलाफ भारतीय सेना को उतारने का विरोध, भाजपा की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही गई है। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने पोस्टर बैनर को जप्त कर लिया और छानबीन में जुट गई।