भारतीय पुलिस सेवा के 14 आईपीएस डीजी रैंक में इंपैनल, झारखंड कैडर के अजय भटनागर भी शामिल
रांची: भारतीय पुलिस सेवा के 14 आइपीएस अफसर डीजी रैंक में इंपैनल किए गए हैं। इन 14 अफसरों में झारखंड कैडर के आइपीएस अजय भटनागर का नाम भी शामिल है। इंपैनल किए गए अफसर 1989 बैच के हैं। फिलहाल अजय भटनागर सेंट्रल डेप्यूटेशन में हैंं। वे सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्ट के पद पर कार्यरत हैं। डीजी रैंक में इंपैनल अफसरों में प्रमोद श्रीपद पलनीकर, संजय कुमार, विवेक श्रीवास्तव, संजय कुंडू, अजय भटनागर, नितिन अग्रवाल, राउल राषगोत्र, पराग जैन, नीना सिंह, सफी अहसान रिजवी, पीवी रामासष्ट्री, अशोक जुनेजा, आशीष गुप्ता और लालटेंडु मोहंती शामिल हैं.

