रात के अंधेरे में खूंटी से हो रहा बालू का खेला, हाइवा से भेजा जा रहा है अन्य प्रदेश
खूंटीः राज्य सरकार द्वारा बालू खनन पर रोक लगाए जाने के बाद भी जिले में धड़ल्ले से बालू खनन जारी है। बालू माफिया रात के अंधेरे में अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं खनन विभाग की मानें तो खनन विभाग सिस्टम के तहत कार्रवाई करती है। इसके अलावा जिला पुलिस का समुचित सहयोग कभी कभी नहीं मिलने से कई बार कार्रवाई नहीं हो पाती है। खनन विभाग और प्रशासन के बीच समन्वय की कमी का फायदा भी खनन माफिया उठाते हैं.
जिले के रनिया प्रखंड क्षेत्र के सोदे नदी, कारो नदी, तोरपा प्रखंड क्षेत्र से कारो नदी, कुंजला, कर्रा प्रखंड क्षेत्र के लापा, लापा बड़का टोली जबकि अड़की प्रखंड क्षेत्र के कांची नदी से बालू माफिया बेख़ौफ होकर दिनदहाड़े बालू का खनन कर रहे हैं.
बालू माफिया दिन में बालू नदियों से निकाल कर डंप करते हैं. पूरी रात बड़े बड़े हाइवा से बालू का परिवहन करते हैं. रनिया के कारो नदी से बालू लेकर रनिया थाना होते हुए तपकारा और तोरपा थाना होते हुए जरियागड़ और कर्रा थाना होते हुए रांची पहुंचाया जा रहा है. इस तरह खुलेआम अवैध तस्करी से जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.इस तरह खुलेआम अवैध तस्करी से जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

