अब 19 जुलाई को होगी तेजप्रताप-ऐश्वर्या मामले की सुनवाई
पटनाः तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय मामले की सुनवाई अब 19 जुलाई को होगी। इस मामले के लिए पटना हाईकोर्ट ने दोनों पक्ष की ओर से वकीलों की कमेटी बना दी है। इस मामले की ,सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के अस्वस्थ होने के कारण यह सुनवाई नहीं हो पाई। लालू प्रसाद के इलाज को लेकर तेजप्रताप यादव की मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली में रह रही हैं। कोर्ट ने मीटिंग कर पूरी जानकारी 19 जुलाई को देने को कहा है। सीनियर वकील जगन्नाथ सिंह के अनुसार लालू प्रसाद की अस्वस्थता क वजह से मीटिंग नहीं हो पाई है। अब 19 जुलाई को सुनवाई है । कोर्ट में बातों को रखा जाएगा। बताते चलें कि तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दे रखी है। वहीं 29 जून को ऐश्वर्या ने एक फिर से कोर्ट के समक्ष कहा था कि उन्हें तेजप्रताप के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है। 12 मई 2018 को लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय. की शाादी धूमधाम के साथ हुई थी।