छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं: आजसू
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कला संकाय अध्यक्ष का घेराव किया, जिसका नेतृत्व विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने किया।
अभिषेक झा ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा हर वर्ष गरीब एवं पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप दिया जाता है, ज्ञात हो की वर्ष 2021 में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृति के लिए ई कल्याण का फॉर्म भरा गया था, परंतु कई छात्र छात्राओं का फॉर्म कॉलेज पेंडिंग दिखाकर पेंडिंग में डाल दिया गया था। जिसे लेकर आजसू ने विश्वविद्यालय में तालाबंदी भी की थी जिसके बाद सभी छात्र छात्राओं का फॉर्म विश्वविद्यालय ने अप्रूव कर दिया था परंतु अभी तक किसी भी छात्र को छात्रवृति की राशि नहीं मिली थी।
जिसके बाद आज अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने छात्रहित में विश्वविद्यालय के कला संकाय अध्यक्ष का घेराव किया। अभिषेक झा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा की छात्रवृति के लिए आवेदन वैसे छात्र छात्राएं जो गरीब, पिछड़े, और आर्थिक रूप से कमजोर होते है। और विश्वविद्यालय प्रशासन लापरवाही के कारण इन सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति नही मिलने से छात्रों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ा है जिससे वो विश्वविद्यालय में अपनी फि जमा नहीं कर पा रहे साथ ही उन्हें कई तरह की परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
आजसू छात्रहित में मांग करती है जिन भी छात्रों छात्राओं का फॉर्म को पूर्व ने अप्रूव कर दिया गया है उन्हे कल्याण विभाग से बात कर छात्रवृत्ति दिलवाई जाए ताकि वैसे सभी छात्र छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकें।
वही मौके पर कला संकाय अध्यक्ष कल्याण विभाग से बात करते हुए छात्रों को आश्वासन दिया कि 1सप्ताह के अंदर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी जिसे छात्रों को छात्रवृत्ति मिल सके। आश्वासन के बाद छात्रों ने कला संकाय अध्यक्ष को गांधीवादी तरीके से गुलाब फूल देकर छात्र हित में फैसला लेने को कहा
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक शुक्ला , सचित रंजन ,कृष्णा कांत ,सौरभ सिंह, आयुषी, श्वेता ,सलोनी , सागर ,प्रेम, शमी ,रोहित ,विकास , रित्विक, क्षितिज प्रशांत राहुल नीतीश आदि छात्र उपस्थित थे |