रूर्बन मिशन की डेल्टा रैंकिंग में झारखंड टॉप पर
रांची। झारखंड के लिए खुशखबरी है। जून महीने में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डेल्टा रैंकिंग में झारखंड टॉप पर पहुंच गया है। झारखंड को पहला स्थान मिला है। वहीं झारखंड की ओवरऑल रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। ओवरऑल रैंकिंग में सुधार करते हुए झारखंड आठवें पायदान में पहुंच गया है। इसकी वजह यह रही कि जून में लगातार प्रत्येक क्षेत्रो में हुए बेहतर कार्य किए गए। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डा. मनीष रंजन के अनुसार , रूर्बन मिशन में लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है. राज्य स्तर पर कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि भविष्य में रूर्बन मिशन से हर एक गांव- हर एक परिवार को लाभांवित करना हमारा लक्ष्य है। उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे।