पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीः 25 लाख का इनामी नक्सली नंदलाल पुलिस के हत्थे चढ़ा
गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ पवित्र और उनकी पत्नी चंदमुनि को भी दबोच लिया है। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस जल्द ही इसकी पुष्टि करेगी। जानकारी के अनुसार नंदलाल मांझी और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी पीरटांड के पिपराडीह से की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों से हर एंगल से पूछताछ कर रही है। नंदलाल पीरटांड प्रखंड अंतर्गत खुखरा थाना इलाके के जोनराबेड़ा का रहने वाला है.। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार नंदलाल से कई जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर सकती हैं। नंदलाल के खिलाफ गिरिडीह के मधुबन, पीरटांड, खुखरा समेत कई थाना में मामला दर्ज है. नंदलाल द्वारा अंजाम दिए गए सभी घटनाओं की जानकारी पुलिस इकठ्ठा कर रही है.

