सीएम नीतीश अचानक लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे हॉस्पीटल
पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को अचानक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने हॉस्पीटल पहुंचे। हॉस्पीटल में मौजूद तेजस्वी यादव ने हॉस्पीटल के बाहर आकर सीएम नीतीश कुमार को रिसीव किया। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की सेहत को लेकर तेजस्वी से बात की और फिर लालू यादव से मिलने चले गए। राजद सुप्रीमो से मिलने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी तबियत पहले से अच्छी है। लेकिन एक बार सारा टेस्ट दिल्ली में भी हो जाए तो ठीक रहेगा। इसलिए उन्हें आज दिल्ली ले जाया जाएगा। मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश ने कहा कि अरे वो तो हमारे बहुत पुराने दोस्ता हैं। सरकारी खर्चे पर इलाज के बारे में सीएम ने कहा कि ये उनका हक है। पहले से नियम है, सरकारी खर्च पर इलाज होगा। बेहतर इलाज के लिए राजद सुप्रीमो को बुधवार की शाम को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को बीजेपी नेता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी लालू यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, कौकब कादरी भी लालू यादव की सेहत की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी लालू यादव मिलकर उनकी तबियत के बारे में जानकारी ली और इंतजाम का जायजा लिया।