बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्रः कैबिनेट मंत्री रामसूरत राय ने की घोषणा, हर जिले में बनेंगे मोदी और नीतीश नगर
पटनाः बिहार विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के अंतिम दिन मंत्री रामसूरत राय ने घोषणा किया कि राज्य के हर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मोदी व नीतीश नगर बनाए जाएंगे। भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर उन बस्तियों काे ये नाम दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत बांका जिले से कर दी गई है। सदन में उन्होंने यह भी कहा कि योजना पुरानी है। इसको लागू करना है। जहां सरकारी जमीन नहीं है, वहां सरकार जमीन खरीदकर देगी। उस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बन रहे हैं। दोनों को मिलाने के बाद गरीबों को सम्मान मिलेगा। इसी क्रम में हमने सोचा और कहा कि नगर बसाएंगे जो मोदी नगर और नीतीश नगर होंगे। जो नए परिवार आएंगे, उन्हें घर, सड़क, पेयजल मिले; इसके लिए साथ ही उन्हें जमीन के कागजात भी दे दिए जाएं ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद नहीं हो। इन दोनों नेताओंं के नाम पर कोई योजना या काम नहीं है, इसलिए इनके नाम पर इसकी शुरुआत की गई है। मंत्री ने कहा कि हर जिले में यह नगर होगा।