सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाली बीजेपी नेत्री अनीशा सिन्हा गई जेल
सरायकेला: सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डालने वाली बीजेपी नेत्री अनीशा सिन्हा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार की देर शाम उनका मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया था। आदित्यपुर की रहनेवाली अनीशा सिन्हा ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। पुलिस ने भाजपा नेत्री पर भादवि की धारा 295A, 153A के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सरायकेला जिला समेत पूरे राज्य में रांची की घटना को लेकर निषेधाज्ञा लागू है, ऐसे में अनीशा सिन्हा ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन किया. जो निषेधाज्ञा का उल्लंघन है. इसी बात को लेकर उन्हें जेल भेजा गया है.बीजेपी नेत्री की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है

