पूरे झारखंड में उत्पन्न हो गई है बिजली की समस्याः आलमगीर आलम
रांचीः झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि पूरे झारखंड में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। वे गुरुवार को पाकुड़ में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मसले पर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कुछ गलत नीतियों के कारण भी झारखंड में बिजली समस्या उत्पन्न हुई है. झारखंड को मिलने वाली राशि को केंद्र समय पर नहीं दे रही है जिसके कारण अन्य राज्यों को बिजली के लिए भुगतान करने में समस्या उत्पन्न हुई है. बिजली संकट को दूर करने के लिए झारखंड सरकार गंभीर है गर्मी के कारण झारखंड को 2500 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है और राज्य में इतना बिजली उत्पादन नहीं होता है. तेनुघाट से भी बिजली उत्पादन ठप हो गया है जिसके कारण बिजली की समस्या बढ़ गयी है.

