निशिकांत ने सीएम पर लगाया साजिश रचनेवालों को बचाने का आरोप
गणादेश ब्यूरो
गोड्डा: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज सीएम पर बेहद गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने उनकी हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप राज्य सरकार पर लगाकर सनसनी फैला दी।झामुमो ने पलटवार कर इस आरोप को बेबुनियाद बताया।बीजेपी सांसद ने आज फिर ट्वीट किया,जिसमें ये आरोप मढ़े गए।उन्होंने ट्वीट कर न सिर्फ राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है बल्कि मिथिलेश ठाकुर की सदस्यता जाने की भी बात कही है. उन्होंने लिखा कि हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ठेकेदारी की बात चुनाव आयोग को नहीं बताई है. अब उनकी सदस्यता समाप्ति का नोटिस चुनाव आयोग भेज रहा है. उन्होंने आगे लिखा है कि इस मामले में पूर्व में गलत रिपोर्ट देने वाले झारखंड प्रशासनिक अधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है.
वैसे निशिकांत के बयान पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक शख्स ने उन्हें टैग करते हुए लिखा है कि क्या निशिकांत दुबे को ईडी और चुनाव आयोग ने अपना प्रवक्ता बना लिया है! क्या भाजपा सरकार में संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र निष्पक्ष कार्य करना तक भूल गई हैं!