पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामलाः मृत घोषित गवाह कोर्ट में हुआ हाजिर, उड़ गए सबके होश
पटनाः बिहार के सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड मामले की सुनवाई शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम पुनीत कुमार गर्ग के विशेष कोर्ट में हुई। सुनवाई के उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सीबीआइ की ओर से मृत घोषित गवाह बादामी देवी उपस्थित हो गई। उसने कोर्ट में उपस्थिति पत्र व आधार कार्ड दाखिल की। उसने अपने को जीवित बताया। उसने कोर्ट को बताया कि राजदेव रंजन हत्या कांड में सीबीआइ ने उसे गवाह बनाया है। सीबीआइ के किसी अधिकारी ने उससे संपर्क नहीं किया और उसे मृत घोषित करते हुए कोर्ट में प्रतिवेदन दाखिल कर दिया। विशेष कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीबीआइ से स्पष्टीकरण पूछा है। विशेष कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए 20 जून को अगली तिथि तय की है। बादामी देवी के कोर्ट में पहुंचते ही वहां मौजूद सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक व अन्य अधिकारियों के होश उड़ गए।

