अपडेटः राजधानी रांची में दिनदहाड़े फायरिंग, जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या
रांचीः राजधानी रांची में सोमवार को अपराधियों ने तांडव मचाया। दिन दहाड़े फायरिंग की। जानकारी के अनुसार यह फायरिंग जमीन कारोबारी कमल भूषण के उपर की गई। कमल भूषण को अपराधियों ने चार गोली मारी। अपराधियों ने इस घटना को पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप के पास अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार कमल भूषण किसी के मिलने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. , जिसमें से एक गोली उमके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी। इसके बाद उन्हें चौधरी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में इस गोली कांड को अंजाम दिया गया होगा.पिछले दिनों नामकुम थाना क्षेत्र में कमल भूषण की बेटी और दामाद पर भी गोलियां चली थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

