राज्यसभा चुनाव के लिए सुबोधकांत सहाय को प्रत्याशी बनाने की मांग
रांची: झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा कि कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव में झारखंड के धरती पुत्र , झारखंड एवम् झारखंडी भावनाओं ,रीति रिवाज, संस्कृति को समझने वाले तथा आरएसएस/ भारतीय जनता पार्टी मनुवादी नाजीवादी फासीवादी विचारधारा से लड़ने के पुराने अनुभवी राजनीति में लंबी संसदीय परंपराओं का ज्ञान, अनुभव रखने वाले पूर्व गृह राज्य मंत्री सुबोध कांत सहाय को स्वर्सम्मत से झारखंड से राज्यसभा प्रत्याशी बनाया जाय ताकि इसका लाभ झारखंड और झारखंडी समाज को मिल सके तथा बीजेपी के नापाक मंसूबे को झारखंड में एवम् राज्यसभा में मुहतोड़ जवाब दिया जा सके ।
श्री नायक ने कहा कि विगत पूर्व के राज्यसभा के चुनावो में हॉर्स ट्रेडिंग पैसा लेने देन करने के आरोप से झारखंड की छवि पूरे भारत में खराब हुई है और लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। ऐसे में सभी यूपीए गठबंधन के नेताओं की यह जिम्मेवारी और कर्तव्य बनता है। साफ सुथरी छवि एवम झारखंड के हितों की रक्षा करने वाले भाजपा की नकारात्मक एवं नफरत देश तोड़ने वाली राजनीति को मुंह तोड़ जवाब मिल सके । उन्होंने यह भी कहा कि यूपीए गठबंधन के सभी प्रमुख दल इस बार झारखंड राज्य से राज्यसभा में सुबोध कांत सहाय को भेजने हेतु पहल करे ।
बीजेपी की विचारधारा को समाप्त करने के लिए सभी यूपीए गठबंधन दलों को
अहमऔर त्याग की भी राजनीति करनी चाहिए ताकी बीजेपी को शिकस्त दिया जा सके।इसलिए गैर भाजपा दलों की यह नैतिक जिम्मेवारी बनती है की वह भाजपा की सत्ता पाने वाली और देश में नफरत की राजनीति को सामूहिक रूप से मिलकर जवाब देना समय की आज मांग है ।