जिस भ्रष्टाचार के पैसे से बना था बंग्ला, उसी में पूजा ने गुजारी 14 दिन
रांचीः झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के लिए इसे संयोग कहें या कुछ और, एयरपोर्ट रोड में जिस भ्रष्टाचार के पैसे से आलीशान बंगला बना था, उसमें पूजा सिंघल ने 14 दिन गुजारीं। दरअसल यह बंगला पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने बनवाया था। एनोस एक्का पर जब मनी लाउंड्रिंग का केस हुआ, तब ईडी ने एनोस एक्का को जेल भेजते हुए, उनके अरबों के चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया. इसी कड़ी में एनोस एक्का के रांची एयरपोर्ट रोड के आलिशाल बंगले को भी ईडी ने जब्त कर लिया. फिलहाल ईडी का जोनल कार्यालय यहीं से संचालित हो रहा है. । इसी बंगले में पूजा सिंघल ने 14 दिन गुजारी। खास बात यह भी रहा कि एनोस एक्का भी इस बंग्ले में शिफ्ट नहीं कर पाए थे। शिफ्ट होने से पहले उन्हें जेल जाना पड़ा। पूजा सिंघल भी यहीं से जेल गईं। बताते चलें कि ईडी ने 11 मई को पूजा सिंघल को हिरासत में लिया था. तब से पूजा उसी भवन में दिन-रात गुजार रही थी. 25 मई को पूजा की रिमांड अवधि समाप्त हुई. तो उन्हें ईडी ने न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने पूजा सिंघल को 8 जून तक के लिए जेल भेज दिया.

