इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी की तबियत बिगड़ी, रिम्स में एडमिट
रांचीः एक करोड़ की इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी की तबियत बिगड़ गई है। उसे रिम्स में एडमिट कराया गया है। इसके लिए रिम्स में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी है.शीला मरांडी का ईलाज डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में हो रहा है। पिछले साल भी शीला मरांडी को रिम्स में एडमिट कराया गया था। उस वक्त शीला को मिर्गी का दौरा पड़ा था। फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार शीला को पहले से ही शुगर और थायराइड की समस्या है। बताते चलें कि नवंबर 2021 में प्रशांत बोस और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था।

